उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में बस स्टॉप के समीप शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व नगर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कथा स्थल से शुरू होकर तपोभूमि पहुंची। यहां पर मठ मंदिरों में पूजन के बाद वापस कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई। कलश पूजन के उपरांत कथा व्यास ने श्रीमद् भागवत पुराण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके श्रवण से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।
कस्बे के आढ़ती स्वर्गीय श्यामलाल गुप्ता की पुत्री शकुंतला गुप्ता ने बस स्टाप के समीप श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया है। रविवार को कथा के शुभारंभ पर कस्बे में गाजे बाजे के साथ नयनाभिराम झांकियां संग शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के उपरांत कलश पूजन के बाद कथा व्यास संदीप शुक्ला ने श्रीमद् भागवत पुराण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में एक बार भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इससे मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, वरदायनी गुप्ता, कौशिक गुप्ता, तनिष्का गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, सुखदेव प्रसाद, विजय गुप्ता, हनुमान गुप्ता, रामदास गुप्ता, आशीष गुप्ता, आनंद प्रकाश गुप्ता, श्री प्रकाश गुप्ता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।