उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कुरारा कस्बे में हड्डी पुलिया के निकट देर रात लग्जरी कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में दोनों को पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दूसरे को कानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन कानपुर पहुंचने से पूर्व ही दूसरे युवक की भी मौत हो गई। धनतेरस के दिन दो युवकों की मौत से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कुरारा कस्बे के वार्ड नंबर नौ निवासी 22 वर्षीय प्रियांश गुप्ता अपने साथी वार्ड नंबर छह निवासी 25 वर्षीय अभय सिंह और एक अन्य युवक के साथ मंगलवार की रात बाइक से घूमने निकला था। कुरारा-डामर के बीच हड्डी पुलिया के पास तीनों बाइक रोककर खड़े हो गए। प्रियांश और अभय बाइक के पास ही खड़े थे और तीसरा युवक लघुशंका करने लगा। इसी बीच कुरारा से कदौरा की ओर जा रही लग्जरी कार दोनों युवकों को टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
प्रियांश और अभय को नाजुक हालत में पीएचसी कुरारा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां प्रियांश को डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। अभय को कानपुर रेफर किया गया था, जिसकी मौत कानपुर पहुंचते ही हो गई। घटना के बाद चालक कार खड़ी करके मौके से फरार हो गया।