उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। थाना सिसोलर के किसवाही गांव में बुधवार की सुबह 6:30 बजे एक युवक का शव नदी के किनारे पड़ा देखा गया।संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को ग्रामीणों ने उसकी अधिक शराब पीने से मौत की आशंका जताई। उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में पूरा गांव नदी किनारे एकत्र हो गया। महिलाओं और परिजनों का रोना पीटना शुरू हो गया। घटना की सूचना संबंधित थाना सिसोलर में दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों का कहना था कि युवक शराब का आदी था और उसने शराब के लिए जमीन भी भेज डाली थी।पिता पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं। विधवा मां के साथ रहता था युवक की शादी नहीं हुई थी।
गाँव प्रधान उसका परिवारिक चाचा अशोकसिंह ने बताया कि किसवाही गांव निवासी घमंडी उर्फ सूरज ध्वज 30 वर्ष शराब पीने का आदी था।वह स्वयं पीता था और साथियों को भी पिलाता था।पिता महावीर सिंह पहले ही मरचुका था। बताते हैं कि सीरज दो भाई थे। वह विधवा माता शांति के साथ रहता था।बड़ा भाई कल्याण सिंह अलग रहता है।
40, 50 बीघा जमीन थी जो दोनों भाइयों और माता जी के नाम बराबर बराबर बंटवारे में दे दी गई थी। सीरज ध्वज को शराब का नशा पूरा करने के लिए पैसा नहीं मिलता था, तो उसने जमीन को बेचना शुरू किया। इसके लिए वह हंगामा भी करता था। उसने अपनी निजी जमीन छह बीघे से अधिक बेच डाली। प्रधान ने बताया कि कल शाम 6:30 बजे के आसपास वह गांव में दिखाई दिया है। माता शांति बताती हैं, कि बेटा रात में घर नहीं आया।वह परेशान रही। आज सुबह शौच क्रिया के लिए गांव वाले जब नदी किनारे गए। तो गांव के निकट ही बह रही चंद्रावल नदी के किनारे वह पड़ा हुआ था। लोगों ने समझा के शराब पीकर अक्सर घमंडी पड़ा रहता था हो सकता है वह आज भी नशे की पड़ा हो। इसकी सूचना उनके चाचा और परिजनों को। वॉलपेपर आया तो पता चला वही अब इस दुनिया में नहीं रहा।माता व परिजनों में एक पुकार मच गई।