कानपुर-पुलिस विभाग में अधिक/ तनावपूर्ण ड्यूटी के कारण पुलिस कर्मियों की सेहत में कई समस्याएं जैसे हाइपरटेनशन, बीपी, शुगर, स्ट्रेस, नींद न आना इत्यादि देखने को मिलती हैं जिसके दृष्टिगत पुलिस विभाग के कर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की देखभाल को और अधिक सुलभ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के द्वारा EONMED के सहयोग से थाना कोतवाली के प्रथम तल पर स्मार्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया जहां शहर के सभी पुलिस कर्मी डॉक्टर से मुफ्त कन्सलटेशन प्राप्त कर रियायती दरों पे जांचें, इलाज करा सकते हैं जिससे उनकी सेहत में सुधार हो सके और वे अपनी सेवाएं और अधिक कुशलता से प्रदान कर सकें यह कन्सलटेशन सामान्यतः ऑनलाइन होगा आवश्यकता अनुसार ऑफलाइन भी चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। टेलीमेडिसिन सेवाओं के जरिये पुलिसकर्मी दूरस्थ स्थानों से भी डॉक्टरों से निशुल्क ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर सकेंगे यह स्मार्ट क्लीनिक EONMED के सहयोग से खोली जा रही है जिसके संस्थापक रमारमन मिश्रा और हर्ष वर्धन पाण्डेय हैं इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आरती सिंह , एसीपी लाइन्स अंजली विश्वकर्मा, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार, संस्थापक रमा रमन मिश्रा आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
इयोन्मेद स्मार्ट क्लिनिक की प्रमुख विशेषताएं : निशुल्क चिकित्सीय परामर्श रियायती दरों में चेकअप, जांचें व दवाएं सीबीसी जहां सामान्यत 350 रुपए लगते हैं यहां 60 रूपए मे होगी विटामिन डी की जांच जहां सामान्यत 1400 लगते हैं यहां 400 रुपए लगेंगे थायरॉयड की जांच जहां सामान्यतः 650 लगते हैं यहां 120 लगेंगे, शुगर, ब्लड प्रेशर, SPO2, Audiometry test, ECG, Pulmonary function test, BMI (Height, Weight), Color blindness, आंखों की जांच निशुल्क होंगे इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को 70 प्रतिशत की छूट पर दवाएं उपलब्ध होंगी और जेनेरिक दवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा, रियायती दरों पर जांच हेतु घर से सैम्पल कलेक्शन, दवाइयों की होम डिलीवरी जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी, क्यूआर कोड के माध्यम से घर बैठे ही डॉक्टर से निशुल्क परामर्श कर सकेंगे पुलिस कर्मी और उनके परिजन सामान्य जनता के लिए 100 रहेगा शुल्क, पूरे देश मे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित पुलिस द्वारा पहली बार प्रयोगात्मक पहल की गई है रिस्पांस एवं फीडबैक के आधार पर इसे कानपुर के अन्य जोन में भी विस्तार कर लागू किया जाएगा, कैंप लगवाकर व ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से कानपुर के सभी पुलिस कर्मियों का पंजीकरण किया जाएगा, शुरूआती तौर पर यह स्मार्ट क्लीनिक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा, टेलीमेडिसिन के जरिये पुलिसकर्मी जनरल फ़िज़िशियन, चर्मरोग, स्त्री रोग, न्यूरोसर्जन, हड्डी रोग, मनोचिकित्सक के विशेषज्ञों से परामर्श कर सकेंगे।