महिला महाविद्यालय में हुनर हाट मैं बालिकाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर में 15 अक्टूबर 2025 कोड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग ने गृहविज्ञान विभाग के सहयोग से दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर हुनर हाट का आयोजन किया। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुनर हाट का उद्घाटन किया।चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वंदना शर्मा ने प्राचार्या को पुष्पगुच्छ भेंट कर आमंत्रित सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओ को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर अंजू चौधरी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में कला एवं शिल्प व्यक्ति को रचनात्मक अंतर्दृष्टि प्रदान करते है और समकालीन परिदृष्य में इसके द्वारा रोजगार के अनंत अवसर भी तैयार हो रहे है। कलाएं जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती हैं, कला और संस्कृति सामुदायिक विकास के लिए पूरक हैं छात्राओं का आव्हान करते हुए कहा कि चित्रकला व गृहविज्ञान दोनों विभागो की बालिकाएं इसमें अपना बेहतर कैरियर बना सकती हैं आवश्यकता है अपनी कलात्मकता व मौलिकता को अवसर प्रदान करने की। प्रोफेसर वंदना शर्मा ने बताया कि मेले में बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियां में कला एवं हस्तशिल्प से संबंधित सामग्री का निर्माण कर उसके व्यावहारिक जीवन में उपयोगी उदाहरण पेश किया है। यहां लगभग तीस स्टाल लगाए गए जिनमें बेहतरीन किस्म की हाथ से बनी अनेकों कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है। जिनमें दीए, बंधनबार, दरियां मेट्स, ज्वेलरी बॉक्स, पूजा का थाल, लटकन, कैंडल्स , घर के सजावट की वस्तुएं, कपड़े, कलाकृतियां, ऐक्सेसरीज, सगुन के लिफाफे और गिफ्ट आइटम्स जैसी चीजें शामिल हुईं। ये सभी सामान भारत की हस्तशिल्प और हस्तकलाओं की शानदार परंपरा की झलक दिखा रही थी भारत की हस्तकलाओं की परंपरा जितनी पुरानी है उतनी ही विविधताओं से भरी हुई है । महिला महाविद्यालय का चित्रकला विभाग एवं सांस्कृतिक क्लब , महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। इस बार गृहविज्ञान विभाग की बालिकाओं ने भी यहां अपने हुनर के जौहर दिखाए ।यद्यपि भारत के विभिन्न राज्यों की लोक कलाओं और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए विभाग में अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं। हुनर हाट मेला इन आयोजनों में से एक है, कार्यक्रम के अंत में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा ने सभी अतिथियों ,मीडिया बंधुओं को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर दोनों विभागों की बालिकाओं को बधाई दी। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में दोनों विभागों की विभागाध्यक्षों के साथ डॉ सरिता शर्मा,डॉ सीमा कन्नौजिया, डॉ ब्यूटी दीक्षित, रोशनी वर्मा ने बालिकाओं का मार्गदर्शन किया। नेहा दीक्षित, ऋतु वर्मा , आकृति त्रिपाठी ,तनु तिवारी , दिव्य देवी , माही राजपूत,अवंतिका त्रिपाठी अंकिता सोनकर,दीप्ति भट्ट,रूपाली सोनकर आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पादो की खूब बिक्री हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. ममता गंगवार. प्रो. नीता मिश्रा, डॉ. जया दत्ता, प्रो. दीपाली श्रीवास्तव, प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ सुमन लता, डॉ गुंजन श्रीवास्तव, आदि अनेक प्रवक्ताऐं उपस्थित रहीं।