रजिस्ट्री आफिस में सर्वर न आने के विरोध में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

कानपुर :- सर्वर ना आने से रजिस्ट्री ना होने के कारण अधिवक्ताओं में रोष जिसके फलस्वरुप आज कानपुर में अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम पाल एडवोकेट की अगुवाई में जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन, ज्ञापन लेने के बाद जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के सामने ही आई जी निबंधन कों फोनकर आ रही समस्याओं कों दूर करने हेतु निर्देश दिये और अधिवक्ताओं कों आश्वस्त किया की अति शीघ्र ही सर्वर की समस्या कों हल कर दिया जायेगा! कानपुर जनपद की सभी तहसीलों में पिछले चार माह से सर्वर ना आने से अधिवक्ता रजिस्ट्री कराने में अपने को असफल महसूस कर रहे हैं क्योंकि सर्वर न आने के फलस्वरूप क्लाइंट अधिवक्ताओं कों ही दोषी ठहराते हैं, निबंधन कार्यालय में अधिकतर रजिस्ट्री कराने आने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रहती हैं!महिलाये अपना घर का काम छोड़कर पूरे पूरे दिन निबंधन कार्यालय में गुजार देने के फलस्वरूप रजिस्ट्री न होने पर अपने अधिवक्ता कों ही दोषी ठहराती हैं जिसके फलस्वरूप अधिवक्ता दोषी न होने के बावजूद अपने कों ठगा महसूस करता हैं क्योंकि वह रजिस्ट्री कराने के चक्कर में कोर्ट का भी काम नहीं कर पाता हैं!
आज ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री सियाराम पाल एडवोकेट, बाबूराम सचान एडवोकेट,तेजबहादुर पाल एडवोकेट, उमाशंकर त्यागी एडवोकेट,विशाल पाल एडवोकेट, शिवकरन यादव एडवोकेट, अजय यादव एडवोकेट, शाकिर अली एडवोकेट, नीरज पासी एडवोकेट, अमर सिंह निषाद एडवोकेट, जगजीवन राम एडवोकेट, शिवप्रकाश पाल एडवोकेट, राघुवेंद्र पाल एडवोकेट, अनुपम पांडे एडवोकेट, चंदन पांडे एडवोकेट, विमल पासवान एडवोकेट सहित पचासों अधिवक्ता रहें!