माह अक्टूबर, 2025 के किसान दिवस का सफल आयोजन

कानपुर नगर, माह अक्टूबर, 2025 के “किसान दिवस” का आयोजन उप कृषि निदेशक सभाकक्ष, कृषि भवन परिसर में किया गया। इस अवसर पर महिला किसान दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल 70 कृषकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विभिन्न कृषकों द्वारा अपनी समस्याएँ एवं कृषि संबंधी अनुभव साझा किए गए। कृषकों की ओर से प्रस्तुत शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
उप कृषि निदेशक डॉ० आर०एस० वर्मा ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने कृषकों को उर्वरकों के संतुलित प्रयोग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि आलू फसल में झुलसा रोग की रोकथाम हेतु प्रति कि.ग्रा. बीज पर 05 ग्राम ट्राइकोडरमा से बीज शोधन करें।
उन्होंने कृषकों को रबी फसलों की समय से बुवाई करने, फसल विविधीकरण अपनाने एवं चना, मटर, मसूर तथा तिलहनी फसलों के आच्छादन को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने कृषकों को आय वृद्धि हेतु खेती के साथ-साथ पशुपालन अपनाने की सलाह दी। उन्होंने पशुपालन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उनमें देय अनुदान की जानकारी भी साझा की।
राहुल यादव, जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) ने कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) के महत्व एवं उनके लिए उपलब्ध बैंकिंग सहायता पर विस्तृत जानकारी दी तथा कृषकों से एफ०पी०ओ० से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
श्रीमती प्राची पांडेय, जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में कृषि क्षेत्र में महिला कृषकों की 42 प्रतिशत भागीदारी है। उन्होंने बताया कि कृषक जैविक या प्राकृतिक खेती अपनाकर जैविक उत्पादों की बिक्री से अधिक आय अर्जित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में श्री सलीमुद्दीन (जिला कृषि रक्षा अधिकारी), सुनील सिंह (मत्स्य निरीक्षक), अनिल कुमार (उद्यान निरीक्षक), सुश्री सुष्मिता (वरिष्ठ प्रचार सहायक, ग्रुप-ए) सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।