गरीब छात्र–छात्राओं को टूल रूम में मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण– रमेश अवस्थी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने आज दोपहर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र कानपुर का औचक निरीक्षण किया ।
सांसद रमेश अवस्थी ने टूल रूम का बिंदुवार निरीक्षण किया जिसमें अनेकों मशीनों के रखरखाव ठीक से न होने पर वहां के सहायक प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि रख रखाव पर ठीक से ध्यान दें। अवस्थी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर में इतना बड़ा इंस्टीट्यूशन होने के बाद भी नौजवानों को अपनी प्रतिभा को दिखाने एवं टूल रूम के माध्यम से सीखने का मौका क्यों नहीं मिल पा रहा है। सांसद ने टूल रूम को संचालित कर रहे हैं अधिकारियों से कहा कि आपको इन सभी टूल मशीनों को क्रियान्वित करने में क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं हमको लिखकर दो दिन के अंदर अवगत कराए। टूल रूम के निरीक्षण के दौरान बॉयज हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल मेस आदि का भी निरीक्षण किया ।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ इसकी स्थापना की गई थी शीघ्र ही वह पूर्ण होगी तकनीकी क्षेत्र में यह इंस्टीट्यूशन मिल का पत्थर बन सकता है आसपास के जनपदों के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित कोर्स उनके उपयोग तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से इन बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार के साधन सृजित किए जाएंगे मेरा प्रयास होगा की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अंत्योदय कार्ड धारकों के परिवारों के बच्चों को यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाए इसके लिए भी मैं एमएसएमई मंत्रालय एवं छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चों को तकनीकी शिक्षा मुफ्त में प्राप्त हो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं समाज कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश से भी वार्ता कर बच्चों के लिए सुविधा उपलब्ध कराऊंगा ।
निरीक्षण के दौरान भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी स्थानीय रायपुरवा मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अंकित मिश्रा शक्ति केंद्र संयोजक सूरज साहू बूथ अध्यक्ष उत्तम कुमार भी मौजूद रहे।