शहर के चिन्हित 28 प्वाइंटों पर चौंकन्नी रहेगी पुलिस संवेदनशील स्थान बाजारो चौराहे पर रहेगी नजर — कानपुर पुलिस आयुक्त

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर रघुबीर लाल के कुशल निर्देशन में, पुलिस की विजिबिलिटी (दृश्य उपस्थिति) बढ़ाने तथा क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर सेंट्रल ज़ोन में 28 स्थानों/चेकिंग पॉइंट्स पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इन चेकिंग पॉइंट्स पर प्रत्येक स्थान पर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। यह व्यवस्था प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी। प्रत्येक चेकिंग पॉइंट के 500 मीटर के दायरे में पुलिसकर्मी पैदल गश्त भी करेंगे, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित नियंत्रण किया जा सके। चेकिंग पॉइंट्स के द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखना यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखना सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चालकों द्वारा काली फिल्म लगे शीशों, हूटर, प्रेशर हॉर्न आदि का उपयोग रोकने हेतु अभियान चलाना संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करना एवं आवश्यकतानुसार कार्रवाई करना
उक्त अभियान के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल,श्रवण कुमार सिंह द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता एवं कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। उक्त अभियान के अंतर्गत संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारीगण समय-समय पर मौके पर उपस्थित होकर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करते रहेंगे।
कानपुर पुलिस शहर में अपराध पर अंकुश लगाने, नागरिकों में सुरक्षा की भावना विकसित करने एवं पुलिस की सतत उपस्थिति दर्ज कराने हेतु प्रतिबद्ध है।