टप्पेबाजों ने ट्रैक्टर कंपनी के मैनेजर की कार से पार किया नगदी भरा बैग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। महोबा से लखनऊ जाते समय ट्रैक्टर कंपनी का मैनेजर सुमेरपुर कस्बे के बस स्टाप के समीप टप्पेबाजी का शिकार हो गया। टप्पेबाज मैनेजर की कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 50 हजार नगद, लैपटॉप, कागजात आदि थे। मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है।
बरेली जनपद के थाना भुवा ग्राम रसूलापुर का निवासी मुनीश कुमार स्कार्ट ट्रैक्टर कंपनी में सर्विस मैनेजर पद पर कार्यरत है। बुधवार को यह कार द्वारा महोबा से वापस लौटकर लखनऊ जा रहा था। सुमेरपुर कस्बे के बस स्टॉप के समीप बाइक सवार दो युवकों ने कार को रुकवाकर कहा कि आपकी गाड़ी का आयल बह रहा है। मैनेजर गाड़ी खड़ी करके आयल देखने के लिए उतरकर पीछे की ओर चला गया। इसी बीच कार में रखा बैग लेकर टप्पेबाज फरार हो गए। मैनेजर के अनुसार बैग में 50 हजार नगद तथा एक लैपटॉप एवं अन्य जरूरी कागजात थे। मैनेजर ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल कर टप्पेबाजों को तलाश रही है।