कानपुर सागर हाईवे पर डंपरों की भिड़ंत, एक चालक की मौत व दूसरे घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के चन्दपुरवा गेट के निकट हाईवे पर दो डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक डंपर के चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने एक चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
उन्नाव जनपद के अचलगंज थानाक्षेत्र के लालीहार गांव निवासी राजेंद्र (37) पुत्र राजकुमार डंपर में गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहा था। वही इसी जनपद के इसी थानाक्षेत्र के सत्तूखेड़ा निवासी राजेंद्र (40) पुत्र श्रीकृष्ण यादव गिट्टी लगने के लिए कबरई की ओर जा रहा था। रविवार की रात करीब एक बजे इन दोनों की चंदपुरवा गेट के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें केबिन से निकलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां राजेंद्र पुत्र राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजेंद्र पुत्र श्रीकृष्ण को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया। डंपरों की टक्कर से थोड़ी देर हाइवे पर आवागमन बाधित रहा।