हमीरपुर में मृत पीआरडी जवान की पत्नी के कान से अस्पताल में नोंचा गया सोने का टॉप्स
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पीआरडी जवान पति की किसी बात से क्षुब्ध होकर पत्नी ने कीटनाशक दवा पी ली। पति उसे पहले पीएचसी और बाद में जिला अस्पताल लेकर भागा, जहां पत्नी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। पति जब बदहवास हालत में यहां-वहां भाग रहा था तभी किसी ने मृत महिला के कान से सोने का बाला नोंच लिया। हालांकि पति ने इस मामले की कोई तहरीर नहीं दी है।
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नम्बर 16 निवासी रामजी उर्फ अनुज गुप्ता सुमेरपुर ब्लाक में पीआरडी जवान है। उसकी ड्यूटी सुमेरपुर की मंडी समिति में लगी हुई है। रामजी ने बताया कि शुक्रवार को घर पर कन्या भोज रखा था। 34 वर्षीय पत्नी रजनी तैयारी में लगी थी। उसे ड्यूटी पर जाने को देर हो रही थी। जिसकी वजह से उसने बासी रोटियों से नाश्ता कर लिया। इसी बात को लेकर पत्नी से मामूली कहासुनी हो गई। यही बात पत्नी को बुरी लगी और उसने सुबह 10 बजे के आसपास घर में रखा कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घर में ही उसी हरे रंग की उल्टी हुई। वह पत्नी को लेकर पीएचसी सुमेरपुर भागा और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से सारी बात बताते हुए पत्नी को उल्टी कराकर बचाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और उसे फौरन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब वह पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आ रहा था तभी बेतवा पुल में पत्नी को आखिरी हिचकी आई और उसकी सांसें थम गई। जिला अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। इस घटना का दूसरा दर्दनाक पहलू मृत रजनी के एक कान का सोने का बाला नोंचना रहा। रामजी ने बताया कि पत्नी के मृत घोषित होने के बाद डॉक्टर ने उसे कुछ कागजी औपचारिकता को लेकर बुला लिया। जब वह लौटकर आया तो पत्नी के दाहिने कान का सोने का बाला गायब था। दूसरा बाला और पैर की पायल बाद में रामजी ने उतार ली। शिकायत के बावत पूछे जाने पर बोला कि अस्पताल की बदनामी होगी। लोग विश्वास से आते हैं, उसकी पत्नी भी नहीं बची। अब इससे बड़ी चोट और क्या होगी। उसे कोई शिकायत नहीं करनी। मृतक रजनी अपने पीछे दो पुत्रों 12 वर्षीय भुवन और सात वर्षीय सूर्यांश और पति रामजी को बिलखता छोड़ गई है।