कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
बाल रोग अकादमी द्वारा ‘रैशनल एंटीबायोटिक सप्ताह’ पर नर्सिंग स्कूल, मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।100 नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया कार्यक्रम का संचालन डॉ. यशवंत राव और डॉ. अमितेश यादव ने किया डॉ. यशवंत राव ने कहा कि एंटीबायोटिक्स सिर्फ बैक्टीरिया को समाप्त करती है इससे वायरस खत्म नहीं होता। अनभिज्ञ लोग अनजाने में एंटीबायोटिक का प्रयोग करते रहते हैं
अधिकांश लोग इस बात से अनभिज्ञ रहते हैं। और एंटीबायोटिक लेते रहते हैं। एंटीबायोटिक के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नर्सिंग स्कूल परिसर से शुरू होकर मुख्य द्वार तक गई और पुनः स्कूल परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान छात्रों ने पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को एंटीबायोटिक्स के सही उपयोग के बारे में जागरूक किया इसके साथ ही एलएलआर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के साथ आए परिजनों को पंपलेट बांट कर जागरूक किया 82 मरीजों से एक प्रश्नावली भरवाई गई, जिससे यह पता चला कि लगभग 65% मरीजों के परिजनों को एंटीबायोटिक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वे बिना डॉक्टर की सलाह के ही बच्चों को बीमार होने पर दवाएं देना शुरू कर देते है स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टर से परामर्श करते थे जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मिथिलेश चौरसिया, ज्योति पाल, सलमा सुल्तान, प्रीति दयाल, विनीता यादव, रेशमा परवीन, रीता रानी, निहारिका साहू और नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्य मीना सिंह उपस्थित रहीं।