एक लाख की खरीद पर सोने का सिक्का दस हजार की खरीद पर चांदी का सिक्का मुफ्त
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
ज्वेलरी शोरूम की श्रृंखला में श्री मोहन ज्वैलर्स का नया शोरुम कई आधुनिकतम डिजायन्स और ऑफर के साथ बिरहाना रोड में खुल गया। महापौर प्रमिला पांडे ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया उद्घाटन के इस मौके पर महापौर ने कुछ खरीददारी भी की और मोहन ज्वेलर्स के निरंतर प्रगति की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया आपको बताते चलें कि महापौर प्रमिला पांडे नवरात्र में पूरे 9 दिन का व्रत रखती है इस दौरान वह अपने पैरों में चप्पल भी नहीं पहनती है। श्री मोहन ज्वेलर्स में माडर्न डिजायन्स की ज्वैलरी नेकलेस, रिंग्स, चेन, और ब्रांड कलेक्शन भी मौजूद है। वैसे तो मोहन ब्रदर की शहर में कई शाखाएं हैं लेकिन यह रूप शोरूम अपने को कुछ खास बनाता है शादी-ब्याह से लेकर रोजाना पहने जाने वाले आभूषणों की विशेष श्रृंखला मौजूद है। सोने के बेहतरीन नक्काशी वाले आभूषणों का व्यापक कलेक्शन उपलब्ध हैं। श्री मोहन ज्वैलर्स जहां पर एक ही स्थान पर मॉडर्न और पांरपरिक ज्वैलरी की आकर्षक रेंज उपलब्ध हैं।
श्री मोहन ज्वैलर्स के डायरेक्टर मोहन अग्रवाल और अतुल अग्रवाल ने बताया कि हमारे नवीन शोरुम के उद्घाटन के मौकें पर हम अपने ग्राहको को इनॉगरल ऑफर दे रहे है जिसमें 10 हजार के आभूषणों की प्रत्येक खरीद पर 1 चांदी का सिक्का और 1 लाख के आभूषणों की प्रत्येक खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त दिया जायेगा। आप इस ऑफर का लाभ 4 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक उठा सकते है। मोहन ज्वेलर्स में आपकी मनपसंद ज्वेलरी और विभिन्न प्रकार की डिजाइनों में सोने की आभूषण उपलब्ध है।