फर्जी बैंक चलाकर महिलाओं से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर गिरफ्तार

कानपुर/शिवराजपुर उपदेश टाइम्स
शिवराजपुर कानपुर नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिनोमेक प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी बैंक चलाकर भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं को लोन का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र गौतम, उत्तम वर्मा, शैलेश शर्मा और प्रदीप गौतम शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹55,470 नगद, 2 मोटरसाइकिल, 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, 1 बायोमेट्रिक डिवाइस, पीले धातु के आभूषण, बैंक दस्तावेज़ और बैनर बरामद किए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:उपनिरीक्षक शुभम यादव (साइबर सेल प्रभारी, पश्चिम ज़ोन), उपनिरीक्षक विपिन मोर्य (सोशल मीडिया सेल प्रभारी),उपनिरीक्षक राजीव सिंह,
उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह,
सिपाही गौरव सिंह, संदीप सिंह, निखिल मिश्रा, रवि यादव,तथा साइबर सेल की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने टीम को ₹25,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया।