किला मजदूर यूनियन का धरना 50% ओटी एरियर के भुगतान पर बनी सहमति
कर्मचारियों में खुशी की लहर मीडिया कर्मियों का जताया आभार
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर में कर्मचारियों को ओटी एरियर के भुगतान को लेकर निर्माणी किला मजदूर यूनियन लगातार निर्माणी प्रबंधन और टीसी एल हेडक्वार्टर में अपनी आवाज बुलंद कर रही थी। ओटी एरियर के भुगतान सहित कई मुद्दो को लेकर किला मजदूर यूनियन द्वारा निर्माणी के मुख्य द्वार पर विगत 13 सितंबर को एक द्विवसीय धरने का आयोजन किया गया था। निर्माणी कर्मचारियों ने अपना समर्थन देते हुए व्यापक रूप से अपनी भागीदारी भी करी थीं। जिससे धरना पूरी तरह से सफल रहा। इसके बाद यूनियन के फेडरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ ने जेसीएम काउंसिल मीटिंग कोलकाता में ओटी एरियर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वाई आई एल एवम टी सी एल को ओटी एरियर का बजट मिलने के बाद भी कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। आयुध महानिदेशक समन्वय एवं सेवायें ने फेडरेशन को अवगत कराया था कि यदि आप लोगों का बजट वास्तव में आ गया है तो आप लोगों का भुगतान अवश्य कराया जाएगा। उसकी प्रतिक्रिया में सी एम डी टी सी एल जी आई एल द्वारा शुक्रवार को ओईएफ कानपुर और आयुध वस्त्र निर्माणी शाहजहांपुर की ओटी एरियर की फाइल पर स्वीकृति दे दी गई है। जिसमें उन्होंने एक कमेटी गठित की है जो इस पूरे मामले पर समीक्षा करेगी और निर्माणियों से पुनः डाटा कलेक्ट करेगी उसके बाद प्रथम चरण में बजट कम होने की वजह से 50% ओटी एरियर का भुगतान कर्मचारियों को कराया जाएगा। ओटी एरियर की आधी लड़ाई जीतने पर किला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र नाथ, महामंत्री समीर बाजपेई, एलपीसी मेंबर नीरज सिंह ,अनिल कुमार,रंजीत राणा, मोहित शुक्ला सहित सभी पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर कर निर्माणी कर्मचारियों को बधाई देते हुए मीडिया बंधुओं का भी आभार जताते हुए कहा कि इसी प्रकार निर्माणी कर्मचारियों और मीडिया बंधुओं के सहयोग से बाकी 50% एरियर के भुगतान की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।