घंटा बजाकर व गुब्बारे उड़ाकर मैच का शुभारंभ, भारत ने टॉस जीता
रोहित शर्मा ने लिया बॉलिंग का फैसला
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शुक्रवार को ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत व बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम एक बार फिर से उत्साह, उमंग और दर्शकों के जोश से गुलजार दिखा मैच का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, सासंद रमेश अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह यादव, वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने पहली बार घंटा बजाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया यूपीसीए के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, संजीव सिंह, मनोज पुंडीर आदि मौजूद रहे।
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछ़ाला, जो उनके पक्ष में गिरा। टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मौसम और बारिश को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि चेन्नई टेस्ट मैच में खेली गई टीम को इसलिए दोबारा तय किया गया है, क्योंकि वह जीत को दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना चाहते हैं मैच ठीक साढ़े दस बजे प्रारंभ हुआ जिसमें बांग्लादेश के ओपनर जाकिर अली अनिक व शादमान इस्लाम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए जबकि, गेंदबाजी में भारतीय टीम से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुरूआत की ग्रीन पार्क स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1952 में हुआ था इसमें कुल 23 टेस्ट मैच, 15 वनडे और एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुका है ग्रीनपार्क स्टेडियम चार आईपीएल मुकाबलों का भी गवाह बन चुका है ग्रीनपार्क भारतीय टीम के लिए हमेशा से श्रेष्ठ रहा है वहीं, टेस्ट मैचों की बात करें तो भारतीय टीम ने ग्रीनपार्क में 23 मुकाबले खेले गए इनमें से सात मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, तो 13 मैच बराबरी पर छूटे हैं और तीन मैचों में भारतीय टीम को हार का देखनी पड़ी है। 27 सितंबर को खेले जाने वाले भारत व बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के लिए ऐसा विकेट बनाया गया है, जो परिणाम देने के साथ-साथ दर्शकों को मैच का रोमांच भी प्रदान करेगा। यह टेस्ट मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम का 24वां टेस्ट मैच है।
बारिश के कारण जहां भारत और बंगलादेश का टेस्ट मैच शुक्रवार को एक घंटे देर से शुरू हुआ वहीं, पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश ने मैच की रफ्तार भी धीमी पड़ गई कम रोशनी के कारण फ्लड लाइट भी सुबह ही जलानी पड़ी इसके बाद लंच तक हल्की बारिश हुई लेकिन मैच नहीं रोका गया लंच के दौरान बारिश होने लगी लेकिन इससे खेल पर कोई असर नहीं पड़ा दोपहर दो बजे बारिश तेज हो गई जिसके बाद मैच रोकना पड़ा पहले दिन 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बने पहले दिन का मैच पूरा होने तक मोमिनुल हक 40 और मुस्तफिकुर रहीम 6 रन बना चुके थे। गेंदबाजी में आकाशदीप ने दो विकेट चटकाए अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने एक को पवेलियन भेजा।