जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मनाया गया सीपीआर जागरूकता सप्ताह — छात्रों व स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया जीवन रक्षक प्रशिक्षण

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल की नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग स्किल इकाई के अंतर्गत सीपीआर जागरूकता सप्ताह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय काला, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा गिरी एवं अधीक्षक डॉक्टर आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में निश्चेतना विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न विधाओं के पैरामेडिकल छात्र, एमबीबीएस छात्र, नर्सिंग कर्मचारी तथा नर्सिंग छात्रों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने सीपीआर करने की सही तकनीक, आवश्यक सावधानियाँ तथा आपातकालीन स्थिति में मरीज को जीवनदान देने के व्यावहारिक तरीके का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षकों ने बताया कि समय पर और सही तरीके से किया गया सीपीआर किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया और स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
निश्चेतना विभाग की पहल से बढ़ी मेडिकल छात्रों में जागरूकता
जीवन रक्षक तकनीक को लेकर हुआ व्यावहारिक प्रशिक्षण।