भिक्षा से शिक्षा की ओर बच्चों को ले जाने का प्रयास : देवेन्द्र शर्मा
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
अध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ० देवेन्द्र शर्मा द्वारा विकास भवन सभागार में मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहुत की गई बैठक में अध्यक्ष ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों से सम्बन्धित जो भी योजनायें है जैसे-कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सर योजना सभी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुॅचे अध्यक्ष ने बाल आयोग के द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाये जा रहे है उसकी मॉनीटरिंग, वात्सल्य योजना के अंतर्गत त्रिस्तरीय कमेटी आदि की समीक्षा की उन्होंने एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान, नारकोटिक्स विभाग और राज्य बाल संरक्षण आयोग के द्वारा क्रियान्वित और इसमें दी गई गाइड लाइन की भी समीक्षा की उन्होंनेे कहा कि विद्यालयों, कॉलेजों के आस-पास 100 मीटर तक पान, बीडी व मसाला आदि की दुकानें प्रतिबंधित है ई-सिगरेट पर भी रोक है पहरी क्लब बनाये जाने की समीक्षा की गई नार्कोटिक्स की दवाई बच्चे न खरीदे उसके लिये मेडिकल स्टोरों व शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगें हैं कि नहीं समीक्षा की गई उन्होंने मंडल के सभी बाल श्रम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये की जेजे एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही हो, जो बच्चे रेस्क्यू किये जाये उन्हें सीडब्ल्यूसी के सामने प्रस्तुत किया जाये उन्होंने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति को लेकर भिक्षा से शिक्षा की ओर बच्चों को ले जाने का प्रयास किया जा रहा है भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है और स्पॉन्सर योजना से चार हजार रूपये प्रतिमाह सरकार दे रही है बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीसीपी (क्राइम) आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (भू0/आ0) रिंकी जायसवाल सहित मंडल के सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।