समग्र विकास में गाय गंगा ग्राम उद्योग की सहभागिता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ व कानपुर गौशाला सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में महफिल रेस्टोरेंट सिविल लाइंस में “समग्र विकास में गाय गंगा ग्राम उद्योग की सहभागिता” पर संगोष्ठी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों का डॉ.कमल टावरी पूर्व सचिव भारत सरकार कुलपति विद्यापीठम् विश्वविद्यालय चेन्नई भूधर नारायण मिश्र व स्वागताघ्यक्ष सुबोध अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल को गौ सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु गौ सेवा रत्न पंडित राम जी त्रिपाठी पीठाधीश्वर गंगा रक्षा पीठ भारत को गंगा सेवा रत्न तथा सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग महासंघ को ग्रामोद्योग क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर ग्रामोद्योग रत्न से अलंकृत किया गया कानपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग महासंघ व कानपुर गौशाला सोसाइटी जैविक खाद उत्पादन करके पर्यावरण व श्री अन्न का उत्पादन कर जैविक क्रांति की ओर बढ़ेंगे जिससे जनमानस स्वस्थ रह सके और प्रचुर मात्रा में जैविक उत्पादों के विपणन का प्रचार प्रसार किया जाएगा लोग बीमारियों से बच सकेगे वक्ताओं ने कहा कि पांच तत्व ही मनुष्य को ठीक रख सकता है जिसमें भूमि आकाश जल वायु अग्नि जिसे मनुष्य शरीर की संरचना है ऑर्गेनिक खेती पर घरेलू मसाले उत्पादन का भी निर्णय लिया गय। इस सुरेंद्र गुप्ता निदेशक गोल्डी मसाले ने आश्वासन दिया कि जो गुणवत्ता वाले ऑर्गेनिक खेती से मसाले उत्पादित होंगे उनको हमारा संस्थान प्राथमिकता के आधार पर खरीदेगा आवश्यकता है कानपुर उत्पादकता परिषद बनाने का निर्णय भी लिया गया मुख्य अतिथि डॉ.कमल टावरी पूर्व सचिव भारत सरकार ने कहा कि कानपुर अपने आप में जीवंत शहर है परंतु सरकारों की अनदेखी के कारण मुर्दा सा हो गया है जिसे जागरूक करने की आवश्यकता है टावरी ने नगर के प्रमुख उद्योगपतियों एवं समाज सेवको से एक समन्वय समिति बनाकर पुन: औद्योगिक मैनचेस्टर स्वरूप को वापस लाने की बात कही रजत शर्मा क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद ने कहा कि कानपुर के पुराने स्वरूप को पुनः लाने में जो आवश्यकता होगी उसे हम लोग मिलकर करेंगे जब उद्योग ही नहीं रहेंगे तो सरकार की मंशा के अनुरूप रोजगार कहां से सृजन होगा राजीव द्विवेदी प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग बोर्ड ने कानपुर को खादी ग्रामोद्योग हब बनाने की बात कही जिस पर महामंत्री पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग का हब यदि कानपुर में बनेगा तो गौशाला जमीन देकर हब का विकास करने का काम करेगी। तोषनीवाल ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को ट्रेनिंग योजना चलाने की आवश्यकता है जिसे गौशाला पूर्ण सहयोग देने को तैयार है नाना राव पेशवा के पौत्र सतीश सूभेदार ने कहा कि जैविक उत्पाद की आज देश में बहुत मागं है जैविक उत्पाद जो गौशाला द्वारा उत्पादित किए जाएंगे उनकी बिक्री की जिम्मेदारी मेरी होगी जो भी लाभ होगा गौ सेवा हेतु गौशाला को सुपुर्द कर दूंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता भूधर नारायण मिश्र ने किया। संचालन बहुत सुरेश चंद्र शुक्ला कार्यक्रम समन्वयक ने किया सुबोध अग्रवाल स्वागताध्यक्ष ने आए हुए आगंतुकों का सम्मान किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा पूर्व विधायक कालपी सुरेंद्र गुप्ता गोल्डी रामगोपाल मिश्रा मुख्य प्रबंधक श्री कृष्ण गुप्ता बब्बू रमेश मिश्रा राम प्रकाश शुक्ला ताराचंद बेलजी भोपाल श्याम गुप्ता झांसी के.के.पांडे महामंत्री मोहम्मद उस्मान कार्यक्रम प्रभारी रामेश्वर लाला सुशील गुप्ता अतहर नईम शरद अग्रवाल श्यामदेव सिंह अमित गुप्ता आदर्श गुप्ता के. जी.गुप्ता अन्नू भैया औरैया सुबोध दीक्षित राहुल सचान दशरथ सिंह यादव दिविया पुर आदि उपस्थित थे।