बिहान बालिका आवासीय विद्यालय व उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संस्कृत सुलेख पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं विहान बालिका आवासीय विद्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में विहान विद्यालय की छात्राओं द्वारा संस्कृत सुलेख एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर उनकी हौसला अफजाई की गई इसके पश्चात छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरद कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर एवं अपना घर आश्रम के संस्थापक जेपी सिंह उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों ने मां शारदा पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की संस्कृत भाषा के नाटक हिंदी बीमार है नामक नाटक हिंदी व संस्कृत भाषा के महत्व पर वाद विवाद व हिंदी शिक्षिका अर्चना मौर्य ने कविता के माध्यम से हिंदी व संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथियों ने छात्रों के कार्यक्रमों की सराहना की श्रम प्रवर्तन अधिकारी शरद द्वारा छात्राओं से कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्न किए गए छात्राओं के सही उत्तर सुनकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को विद्यालय अधीक्षिका प्रगति सिंह विद्यालय अधीक्षक बालक नवी बक्श बालक बालिका दोनों के स्टाफ प्रतिभा उत्तम, अर्चना मौर्य, रिंकल पोद्दार, रानू शुक्ला, पवन मिश्रा, सुरेश सिंह ,सोनी गुप्ता ,अरविंद कुमार, आशीष विश्वकर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।