के डी ए बोर्ड की 141वी बैठक में कई प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
कानपुर नगर उपदेश टाइप्स
केडीए बोर्ड की 141वीं बोर्ड की बैठक में भूखंडों को आमेलित करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई जिसके बाद इसको केडीए अधिकारियों ने शासन को भेज दिया है केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गरब्याल ने बताया कि ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के भूखंड को योजना में शामिल नहीं किया गया है केडीए ने एक कंडीशन भी लगाई है कि ये सभी एक भूखंड एक परिवार के ही होने चाहिए केडीए बोर्ड की बैठक शुक्रवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुई आमेलित भवन का नक्शा पास कराने पर सर्किट रेट का देना 1 प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा केडीए अधिकारियों के अनुसार मौके पर जो भू-उपयोग निर्धारित होगा, निर्माण उसी उपयोग के लिए करना होगा इस दौरान पेश भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 के होटल निर्माण हेतु अपेक्षाएं से सम्बन्धित अध्याय-5 में संशोधन किये जाने वाले प्रस्ताव को पास कर दिया गया इसके तहत होटल में कमरों की संख्या 4 से 20 होगी तो यह निर्माण 500 वर्गमीटर से कम में हो सकेगा अगर 20 कमरों से संख्या ज्यादा है तो 500 वर्गमीटर में होटल नहीं बनवाया जा सकेगा वहीं, भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथा संशोधित) में नगरीय क्षेत्रों में पेट्रोल पम्प/फ्यूल स्टेशन स्थापित करने के लिए ‘भू-खंड का आकार’ मानकों में संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में पेश प्रस्ताव पास कर दिया गया इन दोनों ही प्रस्तावों को केडीए ने अंगीकृत किया है मेसर्स सुप्रीम इंडस्ट्रीज लि. द्वारा आराजी संख्या-135, 136, 137, 141 कुल भूमि 2.8895 हेक्टेयर ग्राम-जैनपुर जिला, कानपुर देहात, का भू-उपयोग अकबरपुर-माती महायोजना-2021 में ‘कृषि से वृहद उद्योग किये जाने के सम्बन्ध में पेश प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई बैठक में कुल 7 प्रस्ताव पास किये गये केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्याल ने बताया कि इसके अतिरिक्त हमने कानपुर रिवर फ्रंट बनाने के लिये पूर्व में आईआईटी की ओर से तैयार प्रस्ताव को फिर से आईआईटी से परीक्षण कराने और खाका तैयार करने के लिये भेजा है इसके साथ ही गंगा वाटिका, बॉटनिकल गार्डन को जोड़ने पर भी कार्य हो रहा हैउदाहरण के तौर पर अगल-बगल दो से चार के बीच प्लॉट अगर 200-200 वर्ग मीटर के हैं और अपार्टमेंट बनाना है, तो 300 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल होना जरूरी है अब आवेदनकर्ता चाहे तो दोनों प्लॉट लेकर उसे मिला सकता है इससे प्लॉट का क्षेत्रफल 400 मीटर का हो जाएगा इस आधार पर वह अपार्टमेंट बना सकता है दूसरा फायदा यह होगा कि फ्लोर एरिया रेशियो बढ़ जाएगा यह अलग बात है कि कवर्ड एरिया बढ़ने से सेट बैक ज्यादा होगा।