विश्व प्रॉस्टेट माह पर बीआर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आयोजित करेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
विश्व प्रॉस्टेट माह के अवसर पर नगर के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डा० वी.के. मिश्रा के बीआर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क प्रॉस्टेट शिविर का आयोजन किया जा रहा है, हर वर्ष की भाँति इस वर्ष यह शिविर सितम्बर माह में आयोजित किया जा रहा है डा० बीके मिश्रा ने पत्रकारों को वार्ता में बताया कि लगभग 70-80 प्रतिशत पुरुषों को 50 वर्ष की आयु के उपरांत प्रॉस्टेट ग्रन्थि के बढ़ने से पेशाब का रूक-रूक कर आता है बार-बार होना व पेशाब का अचानक रूक जाना, छूट जाना इत्यादि तकलीफें हो सकती है यदि सही समय पर इनका उपचार कर दिया जाये तो मरीज को प्रॉस्टेट के द्वारा होने वाली जटिलताओं जैसे मूत्र संक्रमण होना, गुर्दे फेल होना, प्रॉस्टेट कैंसर इत्यादि से बचाया जा सकता है डा० वीके मिश्रा ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि प्रॉस्टेट (पौरुष ग्रन्थि पुरुषों में प्रजनन तंत्र का अहम भाग होता है यह ग्रन्थि पेशाब की थैली के नीचे और पेशाब नली के चारों ओर से घेरे होती है आयु के साथ प्रॉस्टेट बढ़ती है तथा मूत्र मार्ग में रूकावट पैदा करने लगती है जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है पेशाब की धार का पतला होना, पेशाब का रूक-रूक के आना या पूरा पेशाब न होना, पेशाब करने में समय लगना, पेशाब करते समय जोर लगाना, पेशाब में मवाद, खून इत्यादि आना एवं कभी कभी प्रॉस्टेट कैंसर हो जाना यदि पीड़ित प्रारम्भिक अवस्था में विशेषज्ञ (यूरोलॉजिस्ट) से परामर्श कर लेता है तो कुछ विशिष्ट दवाइयों के द्वारा इसका निदान सम्भव है किन्तु यदि आपरेशन की आवश्यकता होती है तो दूरबीन विधि द्वारा यह आपरेशन अति सुविधा जनक तरीके से होता है इस विधि में पेशाब के रास्ते से ही सम्पूर्ण प्रॉस्टेट का आपरेशन कर उसे निकाल दिया जाता है इससे मरीज को कोई खतरा नहीं होता है एवं खून की हानि भी कम से कम होती है एवं मरीज दो-तीन दिनों में स्वस्थ्य होकर घर जा सकता है डा० मिश्रा ने बताया की सम्पूर्ण विश्व में लगभग 85% पीड़ितों का निदान (टीयूआरपी) विधि से ही किया जाता है पत्रकारों द्वारा पूछने पर डा० मिश्रा ने बताया कि शाकाहार, संयमित भोजन एवं नियमित दिनचर्या तथा व्यायाम प्रॉस्टेट ग्रन्थि को बढ़ने से रोकते है। पाश्चात्य शैली, फास्ट फूड, कॉफी, मांसाहार इत्यादि इसके बढ़ने में सहायक होते है प्रॉस्टेट कैंसर से बचाव में हरी चाय, टमाटर, सोयाबीन, लाइकोपीन इत्यादि लाभप्रद है इस बारे में और जानकारी बुकलेट्स में उपलब्ध है डा० मिश्रा ने बताया कि पूरे सितम्बर माह में प्रॉस्टेट ग्रन्थि के बारे में लोगों को जागरुकता लाने के लिये निःशुल्क कैंप दिनांक 15 सितंबर प्रातः 10:00 बजे से 01:00 बजे (रविवार) बीआर सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, 80 फिट रोड पर किया जा रहा है इसमें 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी पुरुषों को निःशुल्क परामर्श व अन्य सभी जांचे जैसे यूरोफ्लोमेटरी, यूरोडाइनमिक्स, पीएसए, किडनी फन्कशन टेस्ट इत्यादि में छूट दी जायेगी यही नहीं प्रॉस्टेट के आपरेशन शुल्क में भी छूट दी जायेगी, डा० बीके मिश्रा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति प्रॉस्टेट के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह इससे सम्बन्धित जानकारी बीआर सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल से पत्रिकाओं द्वारा ले सकता है जो कि किसी भी समय सेन्टर से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है डा० मिश्रा ने पत्रकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह इस जन जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश प्रसारित करें जिससे वह अपनी तकलीफ का निदान प्राप्त कर सके और कम से कम पैसों में सेन्टर में परामर्श ले सकें वार्ता में डा० अरुण गुप्ता (एनास्थेटिक), डा० के. के. अग्रवाल (फिजिशियन), डा० दीव्यन्ति मिश्रा (सर्जन), डा० वीके मिश्रा (यूरोलॉजिस्ट) एवं टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।