कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
उफनाते सीवर चेंबर की ‘शोक सभा’ से प्रशासन में मचा हड़कंप
कोंच। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे दावों के बीच नगर पालिका क्षेत्र के पटेल नगर और जवाहर नगर में बुधवार को नागरिकों ने विरोध का एक अनोखा और चौंकाने वाला तरीका अपनाया। पिछले करीब दो वर्षों से सड़कों पर उफनाते सीवर की समस्या से परेशान स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की उदासीनता के विरोध में सीवर चेंबर की प्रतीकात्मक शोक सभा आयोजित कर दी।
दोपहर के समय आयोजित इस शोक सभा ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा दिया। शोक सभा की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित नागरिकों को समझा-बुझाकर जल्द समाधान का भरोसा दिया।
अनोखे विरोध प्रदर्शन ने खींचा प्रशासन का ध्यान
उफनाते सीवर चेंबर की शोक सभा की जानकारी मिलते ही एसडीएम ज्योति सिंह नगर पालिका आरआई सुनील कुमार एवं जल संस्थान के जेई आलोक श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। स्थानीय लोगों ने दो टूक शब्दों में कहा कि सड़कों पर उफनाते सीवर चेंबरों के कारण उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है।
नागरिकों ने बताया कि गंदगी और दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है, जो आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। एसडीएम ने नगर पालिका और जल संस्थान के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए और उफनाते सीवर चेंबरों को तत्काल दुरुस्त किया जाए। एसडीएम के आश्वासन के बाद नागरिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। इसके बाद नगर पालिका की जेटिंग मशीन मौके पर पहुंची और सीवर चेंबर की सफाई कराई गई।
शिकायतों के बाद भी नहीं मिल रही स्थायी राहत
कस्बे के पटेल नगर स्थित चंदकुआ चौराहे से बाजार की ओर जाने वाली प्रमुख गली में सीवर व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। चेंबरों से निकलता मलयुक्त गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे भीषण दुर्गंध फैल रही है और राहगीरों व स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका और जल संस्थान विभाग में शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।

गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
कोंच में कूड़ा करकड़ जलाकर आग तापते राहगीर व दुकानदार 