कमला नेहरू बालिका में कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ आयोजन
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कोंच*(जालौन) नगर के मोहल्ला पटेल नगर स्थित कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज परिसर में दिन सोमवार को एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत अपर जिलाधिकारी संजय कुमार उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के उज्जवल भविष्य को दिशा देने के लिए आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न केरियर विकल्पों से जुड़े आकर्षक मॉडल व स्टाइल प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष अनुशासन और निरंतर परिश्रम की आवश्यकता होती है और यह जो मंच मिला है उससे प्रेरणा लेकर वह अपने सपनों को साकार करने का संकल्प लें और विश्वास के साथ आगे बढ़े इसी कड़ी में एसडीएम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारा लक्ष्य बड़ा हो तो हमें पूरी निष्ठा से परिश्रम करना है और परिश्रम पर सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है उन्होंने छात्राओं को विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्र की नौकरियां प्रतियोगी परीक्षाओं एवं केरियर विकल्पों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसी कड़ी में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने मेले का उद्देश्य छात्राओं को बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य भविष्य के प्रति जागरूक करना और उनकी रुचि व क्षमता के अनुरूप सही दिशा प्रदान करना है इस अवसर पर लक्ष्मी उर्वशी सुमन निषाद संगीता गुड़िया यादव राखी गुप्ता अनामिका कुशवाहा नीलू यादव सहित सभासद लकी दुबे रविकांत कुशवाहा देवेंद्र गुर्जर रघुवीर कुशवाहा सहित छात्राएं व विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

डरें नहीं, महिला हेल्पलाइन नंबर्स का उपयोग करें
पहाड़ गांव कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदनी में शनिवार को पिंडारी बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत विशेष अभियान चलाया
भगतसिंह नगर में 17 लाख की लागत से डलेगी इंटरलॉकिंग सड़क पालिकाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
पहाड़ गांव जालौन नहर विभाग की लापरवाही से फिर जलमग्न हुए खेत, किसानों की बढ़ी परेशानी
ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे