राम कलेवा में भक्ति में सराबोर रही महिलाएं सिंहवाहिनी मंदिर में हुआ राम कलेवा का आयोजन
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कोंच। कस्बे के प्राचीन सिंह वाहिनी मंदिर में गुरुवार दोपहर राम कलेवा का आयोजन किया गया। श्रद्धालु महिलाओं ने राम और सीता परिणय उत्सव की सभी औपचारिकताएं पूरी कराई। विवाह के दौरान बुंदेली बन्ना बन्नी और गारियां भी गाई गईं। आभा, नीता शुक्ला, संगीता आस्था, छाया नगाइच की देखरेख में आयोजित किए गए राम कलेवा में गणेश और तीनों देवों के आह्वान के बाद भजनों के माध्यम से सिया रामजी के विवाह का पूरा दृश्यांकन किया गया। जब राम कलेवा हुआ तो महिलाएं झूमकर नाचीं। सभी वैवाहिक नेग भी हुए। ‘बन्ना बने आज’, ‘बन्ना दशरथ के दुलारे हैं, बन्नी मिथलेश कुमारी हैं’ जैसे गीत गाए गए। विवाह में होने वाली माटी मिथौरी, तेल, फेरे और कुंवर कलेऊ जैसी रस्में भी भजनों के माध्यम से हुई। द्वारचार और चढ़ावा के दौरान गाई जाने वाली गारी भी गाई गई मंदिर के पुजारी संजय पंडा, राजकुमार आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे। इस दौरान संगीता शुक्ला, आस्था शुक्ला, रीता शुक्ला, राजकुमारी, रेखा सोनी, गीता बसेड़िया, शांति देवी, मिनी आदि मौजूद रहीं।

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार 