आई.एम.ए. भवन में “जितेन्द्र कुमार लोहिया सभागार” का भव्य उद्घाटन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) कानपुर शाखा द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित “जितेन्द्र कुमार लोहिया सभागार” का भव्य उद्घाटन रविवार, 10 अगस्त 2025 को आई.एम.ए. भवन, टेम्पल ऑफ सर्विस, परेड, कानपुर में गरिमामय समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई.एम.ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विपिन भाभुशाली ने की, जिन्होंने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आई.एम.ए. कानपुर के अध्यक्ष डॉ. अनुपम, अखिल कुमार (IPS) एवं लोहिया कॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष राज कुमार लोहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. अमित सिंह, डॉ. दीपक श्रीवास्तव सहित शहर के प्रमुख चिकित्सक एवं प्रशासनिक हस्तियां मौजूद रहीं। डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सभागार आई.एम.ए. कानपुर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे चिकित्सा समाज के लिए गर्व का विषय है। विशिष्ट अतिथि श्री राज कुमार लोहिया ने इसे अपने परिवार के लिए गौरव का क्षण बताते हुए स्व. जितेन्द्र कुमार लोहिया के नाम पर सभागार की स्थापना को जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। डॉ. विपिन भाभुशाली ने कहा कि यह भवन केवल ईंट और पत्थरों से नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और चिकित्सा के प्रति निष्ठा से निर्मित है। सभागार की विशेषताएं 350 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो सिस्टम से सुसज्जित उद्घाटन समारोह में पूर्व पदाधिकारी, दानदाता और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।