वेतनमान आयोग का गठन न होने पर पेंशनर्स 14 अगस्त को मनाएंगे क्रांति दिवस

सुदर्शन नगर स्थित आरके जिम में पेंशन फोरम की कार्यकारिणी की बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महासचिव आनंद अवस्थी ने बताया कि केंद्र सरकार ने अभी तक आठवें वेतनमान आयोग के गठन की घोषणा नहीं की है, जिससे जनवरी 2026 से कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को मिलने वाली सुविधाओं पर संशय बना हुआ है। अवस्थी ने कहा कि कोरोना काल में 18 माह तक रोकी गई महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान न होना, रेल किराए में दी जा रही छूट का समाप्त होना, पेंशनर्स के लिए चिकित्सा सुविधाओं में आ रही समस्याएं—ये सभी मुद्दे चिंता का विषय हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया गया कि क्रांति दिवस सप्ताह के समापन पर आगामी 14 अगस्त को चित्रगुप्त धर्मशाला, ब्लॉक गोविंद नगर में सभा आयोजित कर शहीदों को नमन करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में राजेश कुमार शुक्ला, आनंद अवस्थी, बी एल गुलाबिया, सत्य नारायण, सुभाष भाटिया, बी पी श्रीवास्तव, बी पी विक्रम, अरुणेश कुमार तिवारी, मुंशी पंडित, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, चंदन सिंह चौहान एडवोकेट, दुर्गा प्रसाद, उमेश शुक्ला, ताराचंद, रविन्द्र कुमार मधुर, बी के सिंह राजपूत, वी एन पाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।