शिक्षा और शिक्षण में अनुशासन का महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के प्रेक्षागार में बी एड विभाग के तत्वावधान में “Induction and Freshers’ Programme” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी , महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर, प्रो. ममता गंगवार, चीफ प्रॉक्टर, महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर एवं प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव, विभागाध्यक्षा, बी. एड.के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात प्राचार्या ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षण प्रशिक्षण पाठयक्रम विद्यार्थियों को शिक्षण कला में निपुणता प्रदान कर उन्हें सफल शिक्षिका के रूप में स्थापित करता है तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करता है।
इसके उपरान्त प्रो. ममता गंगवार ने छात्राओं को शिक्षण तथा शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन की महत्ता से अवगत कराते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी।
तत्पश्चात प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव ने इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत बी. एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं को शिक्षण प्रशिक्षण पाठयक्रम के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पक्ष की जानकारी देते हुए सेमेस्टर के अनुसार संचालित पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों से उन्हें अवगत कराया। इसी क्रम में बी. एड. विभाग की समस्त प्रवक्ताओं ने क्रमशः अपना परिचय देने के साथ – साथ स्व अध्यापित विषय की जानकारी भी छात्राओं को दी। इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षण प्रशिक्षण के क्षेत्र में बी. एड. की प्रभावपूर्ण भूमिका की जानकारी देने के अतिरिक्त नवप्रवेशित छात्राध्यापिकाओं से वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थियों का परिचय करवाना भी था। इसका एक उद्देश्य छात्राओं को यह संदेश देना भी था कि बी एड का कार्य शिक्षण में केवल दक्षता प्रदान करना नहीं है बल्कि शिक्षण को रोचक एवं मनोरंजक बनाना भी है। इसके उपरान्त बी. एड. की छात्रा अमनदीप कौर व श्वेता ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से सभी के मन को मोह लिया। शिखा एवं झलक यादव ने भी काव्य प्रस्तुति के माध्यम से सभी का ध्यान आकर्षित किया। मिस फ्रेशर्स प्रतियोगिता के माध्यम से बी एड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका को मिस फ्रेशर्स चुना गया जिसकी घोषणा निर्णायक मण्डल की सदस्या प्रो वंदना शर्मा एवं प्रो मनीषा शुक्ला के द्वारा की गई तथा हर्षिका कुशवाहा को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से प्राप्त लेडी अनुसुइया स्वर्ण पदक व कांस्यपदक के लिए स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया , हर्षिता शुक्ला , पूर्व बी.एड. छात्रा को multi talented student की उपाधि से अलंकृत किया गया तथा रिसर्च स्कॉलर रोशनी वर्मा को नेट जे. आर. एफ. क्वालिफाई करने के लिए सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन बी. एड. छात्रा विजय वर्मा और अनन्या मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ. निशात फातिमा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बी. एड. विभाग की डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. नम्रता तिवारी, डॉ. अनीता वर्मा, डॉ. ममता मिश्रा, डॉ. पुष्पलता शुक्ला, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. सुधा यादव, डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ. प्रतिमा शुक्ला, डॉ. मंजरी श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं डॉ. श्वेता सिंह चंदेल सहित महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।