माता की शानदार चौकी में प्रिंस लाडला के भजनों पर भक्त झूम कर नाचे

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज नवरात्रि के चौथे दिन सुबह 8 बजे माता रानी की महा आरती हुई। शाम 7 बजे महा आरती के पश्चात सुप्रसिद भजन गायक प्रिंस लाडला पार्टी द्वारा माता की चौकी पर भजन गाकर भक्तों को झूमा दिया। भजन मां मां आ तुझे बेटा पुकारे”
.”. मां अपने भक्तों को राह दिखा दे भटक रहा हैं ………. आदि भजनों पर भक्त गण नाचने को मजबूर हो गए पूरा मन्दिर परिसर माता की जयकारे से गूंज उठा। मन्दिर के चेयरमैन विजय कपूर ने आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया। व्यवस्था संभालने में गुलशन चावला (अध्यक्ष), सुरेन्द्र सराफ(महामंत्री) श्याम लाल मूलचंदानी, ओंकार नाथ मल्होत्रा,अशोक गांधी, ,नवदीप उप्पल,हर्ष चावला ,सुनील मल्होत्रा सुनील अरोड़ा,राजू कपूर,,राजकुमार ढल सौरभ तलवार,टोनी चावला,आदि का विशेष योगदान रहा।