पूर्व विधायक अजय कपूर ने रक्षाबंधन पर 2100 बहनों को दिया सुरक्षा का वचन

कानपुर, बहन फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे पाँच दिवसीय राखी महोत्सव के चौथे दिन वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक अजय कपूर ने लगभग 2100 बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें सुरक्षा का संकल्प दिया। इस अवसर पर बहनों ने अपने हाथों से बनी राखी अजय कपूर को बांधी और भाई-बहन के प्रेम के साथ रिश्तों की मिठास को और गहरा किया। अजय कपूर ने कहा कि राखी महोत्सव बहनों के साथ सुरक्षा और विश्वास का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि 2019 में बहनों के सामाजिक व आर्थिक विकास के उद्देश्य से बहन फाउंडेशन की नींव रखी गई थी, जो अब हजारों बहनों का संगठन बन चुका है। उनका उद्देश्य है कि बहनें अपनी छिपी ताकत को पहचानकर जीवन में आगे बढ़ें।
राखी महोत्सव में गुरुश्री संघ के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लाडी, भाजपा नेता जगदीश तिवारी, दिल्ली से आई रेशम भल्ला समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गायिकाओं ने राखी के गीतों से माहौल को भाई-बहन के प्रेम से सराबोर कर दिया। विभिन्न क्षेत्रों जैसे राम आसरे नगर, टीपीओ नगर, साकेत नगर, वर्ल्ड बैंक, जूही बमबुराही, धोबी तालाब आदि की बहनों ने भी अजय कपूर को राखी बांधी। इस दौरान सोनलिता, सपना, रोशनी, विमला वर्मा, ललिता शुक्ला सहित अनेक बहनें मौजूद रहीं।