सामाजिक विकास में सबसे बड़ी अवरोधक है बेरोजगारी : जितेन्द्र बच्चन
लखनऊ। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कहा है कि भारतीय व्यवस्था के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आर्थिक असमानता और गरीबी से निजात पाना है। देश के लिए इस वक्त बेरोजगारी एक गंभीर मुद्ददा है और समाज के आर्थिक विकास में सबसे बड़ा अवरोधक भी है।
उन्होंने कहा कि यद्पि एक दशक में सरकार के ईमानदार प्रयास के चलते सामाजिक सुधार हुआ है। सरकार ने गरीबी कम करने के प्रयास किए हैं और आर्थिक नतीजे भी सामने आए हैं। लोगों की बुनियादी सेवाओं में इजाफा हुआ है पर ये उपलब्धियां अनिश्चित हैं। क्योंकि प्रत्येक प्राकृतिक आपदा के बाद गरीबी और बेरोज़गारी का स्तर बहुत बढ़ जाता है, इसलिए देश के विकास के लिए गरीबी अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है और इस चुनौती से निपटने में देश के गैर सरकारी व गैर राजनीतिक संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया इसके लिए सतत प्रयासरत है।
समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन लखनऊ स्थित गुडंबा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। यहां कई सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से उनका भव्य स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बच्चन ने बताया कि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के सदस्य देश के कई राज्यों में काम कर रहे हैं। समाज का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। महिला सशक्तीकरण, आर्थिक विकास, कौशल विकास, सामाजिक उत्थान, मानवाधिकार, आत्मनिर्भर भारत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कला-संस्कृति के क्षेत्र में जागरुकता पैदा करने के लिए तमाम अड़चनों के बावजूद संस्था के सदस्य अधिकतर प्रदेशों में कार्यरत हैं।
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, साहित्य से समाज को जोड़ने, गरीबों, मजलूमों व निम्न आय वर्ग के अंत्योदय एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एसकेएफआई अपने युवा प्रकोष्ठ, साहित्य प्रकोष्ठ, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, दिव्यांग प्रकोष्ठ, भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सूचना प्रकोष्ठ के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर कार्य संचालन को गति दे रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी संस्था लोगों को जागरूक करती है। समाज को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाना मूल सिद्धांत है। साथ ही उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, मेधावी छात्र-छात्राओं, पत्रकारों, कलाकारों, खिलाड़ियों, साहित्यकारों एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को समय-समय पर संस्था राष्ट्रीय अवार्ड भी प्रदान करती है।
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए भी एसकेएफआई लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय है। चुनाव से जुड़े सवाल पर जितेन्द्र बच्चन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र को जीवत रखने के लिए हर मतदाता का मतदान में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है। सही सरकार के गठन के लिए आवश्यक है कि हम सही उम्मीदवार का चुनाव करें, ताकि अपनी मनपसंद सरकार बना सकें। इसके लिए जरूरी है कि हम घर से निकलें और अपना वोट जरूर डालें। मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। हर वोटर को अपना संविधानिक अधिकार समझना होगा, तभी देश में एक अच्छी सरकार का गठन करने में आप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाएंगे।
उन्होंने चुनाव आयोग, सरकार और गैर सरकारी संगठनों से भी अपील की है कि वे मतदान प्रतिशत में इजाफा लाने के लिए लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक करने में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, अर्चना कांडपाल, नीलम रघुवंशी, सुजाता राठौर, शिवकुमार सिंह, राजेश यादव, राम बहादुर लाल, अतुल कुमार श्रीवास्तव, शशिबाला यादव, जयंत चौधरी, शिव बहादुर सरोज आदि उपस्थित रहे।