सरकार सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से बहुजनों की एकता को तोड़ना चाहती
उपदेश टाइम्स लखनऊ(वीरेन्द्र हाण्डा)
राजनीति में भी क्रीमी लेयर लागू करें माननीय उच्च न्यायालय व सरकार।
बहुजनों के हक अधिकार की लड़ाई पूरे देश में लड़ेगा डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच
प्रांतीय अधिवेशन गांधी सागर लखनऊ में संपन्न उमड़ी भीड़
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भवन नाथ पासवान का मनाया गया 61वं जन्मदिन
आज दिनांक 04 अगस्त 2024 (रविवार) को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच प्रांतीय अधिवेशन गाँधी सभागार कैसरबाग, लखनऊ(उ.प्र.) में सम्पन्न हुआ। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक रामबहादुर ने तथागत बुद्ध एवं बोधिसत्वबाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलकर बुद्ध वंदना एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर कार्यक्रम को शुरूआत किया।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश भर के अधिकांश जनपदों से संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने मान्यनीय उच्चतम न्यायालय के संविधानिक पीठ ने अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति के भीतर विभाजन करके आरक्षण की व्यवस्था लागू कर सकने के लिए जो निर्णय दिया है उसको निराशाजनक एवं सवर्ण मानसिकता वाला निर्णय माना है। इससे रिक्तियों न भरने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार न भरने जैसे बहाने और शसक्त होंगे। अध्यक्षीय भाषण में भवन नाथ पासवान ने इस तरह के निर्णय पहले न्यायालय में, सचिव, वाइस चांसलर जैसे अन्य तमाम उच्च पदों में भी वर्गीकरण कर पदों पर नियुक्तियों करने के लिए कहा। इस व्यवस्था से समाज और कमजोर तथा असहाय होगा क्योंकि आरक्षण लागू करने वाली संस्थाओं पर नागिरिको का दबाब कम होगा। अतः आह्वाहन किया कि केंद्र सरकार इस निर्णय के खिलाफ संसद में कानून बनाये। अध्यक्ष ने न्यायपालिका, सेना और निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की साथ ही सभी विपक्षी दलों से खासकर पी डी ए के बात करने वाली पार्टियों से आहवाहन किया कि वो सरकार पर इस विषय पर दबाब बनाएं। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व आई ए एस श्री राम बहादुर जी ने संबोधित करते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा रोजगार और अपने अधिकारों के प्रति और जागरूक रहने पर बल दिया। उच्चतम न्यायालय के वर्तमान निर्णय के संबंध में राम बहादुर कहा कि सरकार को जातीय जनगणना करवा कर देश के सभी संस्थानों में एससी एस टी व ओ बी सी एवं अल्पसंख्यको की अनुपातिक हिस्सेदारी देने के लिए कानून बनाने के लिए सरकार को आगे आना ही चाहिए। मंच के प्रधान महासचिव ई एस पी सिंह ने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों को हर स्तर पर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क बढ़ाना होगा और जनता के सरोकार के मामलों एवं अधिकारों को दिलाने के लिए संवैधानिक तरीके का भरपूर इस्तेमाल करते रहना और जरूरत के मुताबिक हर स्तर पर आन्दोलन भी करना पड़े तो करने के लिए आहवाहन किया। सम्मेलन को राष्ट्रीय एकता मंच के अवध प्रांत के प्रभारी आदित्य वर्मा, पूर्वांचल प्रभारी राकेश राना व उत्तर प्रदेश प्रभारी राम सिंह पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा निदेशालय, तथा अन्य पदाधिकारीयों ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में आशा राम सरोज प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश से आये सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्णम किशन राष्ट्रीय महासचिव एवं दक्षिण भारत के प्रभारी, प्रदेश प्रभारी राम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आशाराम सरोज उत्तराखंड प्रभारी फतेह बहादुर प्रदेश पूर्व निदेशक उद्योग, राकेश कुमार एडिशनल कमिश्नर लेबर, लालता प्रसाद अस्सिस्टेंट कमिश्नर लेबर, आर.पी सरोज पूर्व अपर महानिदेशक दूरदर्शन, आर आर जैसवार लोकपाल, आर एन यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम राम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासचिव मोहम्मद हनीफ खान प्रदेश उपाध्यक्ष राम सजीवन प्रदेश संगठन सचिव शैलेश कुमार धानुक प्रदेश सचिव होरीलाल अधिवक्ता मोर्चा प्रदेश संयोजक भास्कर पासवान अमरनाथ प्रभारी फूलपुर विधानसभा अवध प्रांत प्रभारी आदित्य वर्मा पूर्वांचल प्रभारी राकेश चंद्र राणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी भारत वीर जिला अध्यक्ष लखनऊ शिव बालक मंडल अध्यक्ष बृजराज पासी गोरखपुर जिला अध्यक्ष हीरामन पासी गोरखपुर जिला अध्यक्ष आजमगढ़ बालकिशुन सरोज जिला संयोजक सरवन सरोज जिला सचिव आर एन पासी पासी आजमगढ़ प्रदेश संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार रायबरेली जिला प्रभारी रामदयाल गोरखपुर रामकिशन पासी रायबरेली जिला अध्यक्ष बालक राम जिला संयोजक लखनऊ रामदत्त लखनऊ राम अवध फैजाबाद रामकुमार राव देवीपाटन मंडल सोहनलाल जयकरण राजकुमार दुर्गा प्रसाद सुरेंद्र कुमार दादू वीरेंद्र होंडा दीपक कुमार डॉ अयोध्या प्रसाद राजाराम रावत अंगूरी दरिया बंटू यशपाल दोहरे उर्मिला गौतम जिला अध्यक्ष ओरैया सुभाष पासी मिर्जापुर भोलानाथ यादव जिला अध्यक्ष प्रयागराज गुलाब यादव जी के संखवार राजाराम रावत सुभाष चंद कल्पना धानुक दिलीप धानुक अंजनी कुमार चक्रवर्ती दीपराज रावत शंभू नाथ वाराणसी जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा हरदोई डॉ धीरेंद्र माथुर जिला संयोजक फर्रुखाबाद दयाशंकर पासवान बरेली विजय शंकर यादव सोनभद्र अश्वनी गौतम अरविंद कुमार पीतांबर प्रसाद सतीश कुमार प्रभाकर पासवान प्रतापगढ़ हरिश्चंद्र लखनऊ राजकिशोर ज्वाला प्रसाद सरोहन गौतम अरुण कुमार गोरखपुर राम भारत डॉ राकेश कुमार शाहजहांपुर
सोहन लाल रावत, अबर लाल, इजीनियर प्रशांत, राज इंजीनियर रचना, सतीश कुमार डॉ जय प्रकाश, डा आयोध्या प्रसाद अजय कुमार मुकेश कुमार विपिन कुमार नाथ शंभू नाथ आशीष कुमार राहुल पासी सुदामा दोहरे दीपक वर्मा विवेक कोरी अन्नू धानुक रामू नरेंद्र बंटू आर पी सरोज नीलमणि नरसिंह संगीता प्रवेश पासवान अमरेंद्र कुमार वर्मा राम राज आरती सरोज राम राजकुमार नीरज राजेश कुमार दीपक रावत संतोष कुमार राजेश कुमार राजन पासी आदि लोगो ने सहभागिता की।

सिपाही ब्रह्म पाल सिंह कीर्ति चक्र (मरणोपरांत)
लेफ्टीनेंट कर्नल महावीर सिंह, वीर चक्र (मरणोपरांत)
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 447वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
नाथ मत का केन्द्र योग और तप है जबकि गुरमति ने सेवा को अपनाया है
“तीज द ग्रीन मैजिक फैस्ट” में लांच हुआ रत्ना डांस अकादमी का लोगो
बिछड़े दादाजी मिले परिवार से, सोशल एक्टिविस्ट ज्योति राजपूत और बृजेंद्र बहादुर मौर्य के प्रयासों से हुआ संभव 