आंधी पानी ने बरपाया कहर, सड़क पर टूटकर गिरे पेड़ व रातभर गुल रही बिजली
हमीरपुर। आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से एक तरफ मौसम सुहाना हो गया। वहीं दूसरी तरफ कई स्थानों में पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए। जिसके कारण रातभर घरों में लाइट नही आई। जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई। वहीं सुबह पानी की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ा।
बुधवार की रात आंधी पानी ने इस कदर अपना तांडव मचाया कि हर कोई बेहाल दिखा। तेज गर्जना के साथ बिजली की चमक और झमाझम वर्षा ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी। लेकिन आंधी के कारण कई जगह अफरा तफरी मच गई। तेज हवाओं के चलने से शहर के पुलिस लाइन, अस्पताल कालोनी, जेल रोड, पशु चिकित्सालय, कालपी चौराहा, गौरा देवी, मेरापुर समेत सभी स्थानों में पेड़ धराशायी हो गए। कुछ पेड़ों के नीचे वाहन भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ गिरने के कारण कई स्थानों में बिजली के तार टूट गए। जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी गुल हो गई। ऐसे में रातभर लोग बिना बिजली के ही रहे। सुबह भी बिजली न आने के कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। ऐसे में लोग हैंडपंप के सहारे पानी भरते नजर आए। रात करीब एक बजे गुल हुई बिजली सुबह करीब दस बजे आ सकी। जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की। वहीं बुधवार की रात आई आंधी की चपेट में कई स्थानों में दीवारें गिर गई और कई टीनशेड उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान चले गए। बुधवार की रात किसवाही गांव निवासी 24 वर्षीय राममिलन व उसका बड़ा भाई 27 वर्षीय नरेंद्र कुमार छत पर सो रहे थे। तभी आंधी की चपेट में पड़ोसी देवीप्रसाद की दीवार गिरने से यह लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा नीरज छत से गिरकर घायल हो गया। वहीं मवईजार गांव निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र लल्लन भी रात में छत पर सो रहा था। तभी हवा में उड़कर आई टिनशेड की चपेट में आकर वह घायल हो गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 