कूड़े के ढेर की चिंगारी से पौथिया में लगी आग, सात घर जले
हमीरपुर। बुधवार की रात कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी के कारण भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में सात घर जलकर राख हो गए। जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। वहीं सुबह राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की है।
ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव में बीती रात करीब एक बजे तेज आंधी पानी के बीच कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी से घरों में आग लग गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हुए। लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग ने अपने तांडव से सात घरों को नुकसान पहुंचाया। वहीं सूचना पर पहुंची ललपुरा पुलिस एवं दमकल कर्मी ग्रामीणों के साथ सुबह तक आग बुझाने में लगे रहे। इस आग में गांव निवासी चंद्रभूषण द्विवेदी तीन ट्राली भूसा, लकड़ी कंडे करीब बीस हजार रुपए का नुकसान हो गया। शिवलाल द्विवेदी का भूसा सागौन की लकड़ी करीब बीस हजार रुपए का नुकसान हो गया। काशी प्रसाद द्विवेदी के खरपैल व लकड़ी, रामनारायन सचान का गृहस्थी का सामान, राजू सचान पूर्व प्रधान का भूसा, लकड़ी समेत करीब बीस हजार रुपए का नुकसान, प्रहलाद सचान, शिवशंकर सैनी का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।इस आग से सात घरों में करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची लेखपाल शागुफ्ता परवीन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष सचान ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट