अस्पताल कालोनी की छत से कूदा युवक, कार की बोनट में गिरकर घायल
हमीरपुर। कथित रूप से किसी युवती के प्रेम में फंसे नेपाली युवक ने हमीरपुर के स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी के पांचवें माले से आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी। युवक कॉलोनी में नीचे खड़ी एक प्रीमियम कार के बोनट में गिरा, जिससे उसका बोनट चपटा हो गया। युवक के बाएं जांघ में फ्रैक्चर हुआ है। घायल को अस्पताल के सुरक्षा कर्मी के साथ कानपुर रेफर किया गया है। उधर, पुलिस इस युवक को मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है।
सदर कोतवाली के ठीक सामने स्वास्थ्य विभाग की पांच मंजिला कॉलोनी है। रविवार की सुबह आठ बजे के आसपास इस कॉलोनी में अचानक से हड़कंप मच गया। कॉलोनी के पांचवें माले से एक युवक छलांग लगाकर एक प्रीमियम कार के बोनट में गिरा पड़ा था। दर्द से कराहते इस युवक को आनन-फानन में उठाकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां इसका प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल में हुए एक्सरे में इस युवक के बाईं जांघ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके बाद इसे कानपुर रेफर कर दिया गया। छलांग लगाने वाले युवक की कहानी भी दिलचस्प निकली। युवक मूलरूप से नेपाल के नवलपरासी जनपद के थाना दलदल के मुंडे गांव का रहने वाला है, जिसने अपना नाम खेम प्रसाद मीखा उर्फ अमित पुत्र नरबहादुर मीखा बताया। 25 वर्षीय युवक ने किसी युवती से प्रेम होने की बात स्वीकारी और कहा कि वह नेपाल का निवासी है और मुंबई में रहता है। यहां आकर इस तरह से कॉलोनी के पांचवें माले से छलांग लगाने के बावत युवक कुछ भी साफ-साफ नहीं बता सका। इमरजेंसी में उक्त युवक का उपचार करने वाले डॉ.एके सिंह ने बताया कि उसकी बाईं जांघ में फ्रैक्चर हुआ है। उसे इलाज के लिए कानपुर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी के साथ रेफर किया गया है। उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। उधर, कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि उक्त युवक के बारे में अभी यही पता चला है कि वह नेपाल का निवासी है। बातचीत के दौरान उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही थी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 