मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
हमीरपुर। थाना जलालपुर के पुरैनी गांव में रविवार को सुबह गांव के बाहर खेत में एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक के सिर में चोट है तथा पास में खून से सनी ईंट, सल्फास की शीशी के अलावा शराब व पानी की बोतल,एक ग्लास व नमकीन की पुड़िया भी मिली है, घटना की सूचना मृतक के भाई रामदयाल ने पुलिस को दी है जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही है, सूचना के बाद पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच कर साक्ष्य जुटाए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है।
पुरैनी गांव निवासी परमेश्वरी दयाल (45) पुत्र सुघरा ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है उसकी पुत्री प्रभा की 07 जून को शादी होनी है उसी की तैयारी के लिए वह बीती 11 मई को ईंट भट्ठे से घर वापस आया था, शनिवार की शाम को वह घर से निकला था और फिर वह वापस घर नहीं लौटा, देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की मगर उसका कोई पता नहीं चला, रविवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्हें धर्मपाल के खेत में खून से लथपथ परमेश्वरी दयाल का शव पड़ा दिखाई दिया जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, घटना की सूचना मृतक के भाई रामदयाल ने पुलिस को दी है जिसमें उसने घरेलू समस्या से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाने से आत्महत्या करने की बात कही है जबकि मृतक के सिर पर चोट का निशान, खून से सनी ईंट एवं उसके शरीर में लिपटी रस्सी से मृतक की हत्या होने की आशंका जताती है गांव में भी लोग दबी जुबान हत्या की आशंका जता रहे हैं मगर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजकुमार पांडेय, थानाध्यक्ष ब्रजमोहन ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की है और फोरेंसिक टीम ने भी मौके के साक्ष्य जुटाए हैं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है,मृतक की पत्नी माया देवी 38 दो बेटा सुरेंद्र (14) भूरा (13) व एक बेटी प्रभा 19 का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता सुघरा के नाम 12 बीघा जमीन है मृतक चार भाई रामदयाल परमेश्वरी दयाल उदयभान व रामफल है मृतक के पिता ने सभी को तीन तीन बीघा जमीन जीवन यापन के लिए दी थी। मृतक खेती किसानी के साथ ही परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर काम करता था।
सीओ सरीला राजकुमार पांडेय का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है घटना स्थल पर पड़ी ईंट, सल्फास की शीशी, शराब व पानी की बोतल एवं ग्लास व नमकीन की पुड़िया भी मिली है मृतक के माथे पर चोट का निशान जरूर है हो सकता है सल्फास खाने के रियेक्सन में उसने खुद मार लिया हो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 