रोडवेज बस में टप्पेबाजी का शिकार हुआ महिला, थाने में दी तहरीर
हमीरपुर : शादी समारोह से वापस लौटी एक महिला हमीरपुर स्थित रोडवेज बस स्टैंड में टप्पेबाजी का शिकार हो गई। टप्पेबाजों ने महिला का बैग काटकर सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। पीड़िता ने इस संबंध में सदर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कानपुर देहात के अकबरपुर माती निवासी गोमती पाल पत्नी सतीश ने बताया कि तीन दिन पहले वह सदर कोतवाली के मेरापुर मुहल्ले में अपनी ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। शुक्रवार की सुबह हमीरपुर डिपो की बस में बस स्टैंड से घाटमपुर जाने को सवार हुई। वहां से उसे दूसरे वाहन से अकबरपुर जाना था। इसी दौरान बस के अंदर से किसी ने बैग काटकर सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। अकबरपुर पहुंचने पर चोरी का पता चला। जिस पर शनिवार को हमीरपुर आई पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को सारी घटना बताई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बस स्टैंड समेत आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। लेकिन कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 