पुलिस अधीक्षक ने किया थाना राठ का वार्षिक निरीक्षण, साफ सफाई के दिए निर्देश
हमीरपुर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने थाना राठ का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर गंदगी मिलने पर साफ सफाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम गार्द सलामी लेकर,थाने के कार्यालय, लॉकअप, अपराध रजिस्टर/ महिला हेल्पडेस्क/साइबर हेल्प डेस्क /सीसीटीएनएस कक्ष/विवेचना कक्ष/ ई-मालखाना / थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया, अभिलेखों को गहनता से चेक किया गया व समय से अद्यावधिक किये जाने के लिए निर्देशित किया गया, तदोपरांत थाना परिसर की साफ-सफाई को चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही प्रभारी निरीक्षक थाना राठ तथा अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता/पीड़ितों से सम्मानजनक व्यवहार करने व जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। नव निर्मित पुलिस मेस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में ग्राम प्रहरी (चौकीदार) को सम्मानित किया गया व उनसे वार्ता कर थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी की गई तथा क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनायें रखने हेतु प्रेरित किया गया । ग्रामीण क्षेत्रो में संदिग्ध लोगो पर निगाह रखें । भूमि विवाद व रंजिश के मामलो में उन लोगो पर नजर रखें जिससे कोई वारदात होने से पहले पुलिस को सूचना मिल सके। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राठ, प्रभारी निरीक्षक थाना राठ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 