सारा दिन चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने किया बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सारा दिन चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं ने लोगों को झकझोरने का काम किया। वहीं दोपहर में सड़कों व गलियों में सन्नाटा नजर आया।
शनिवार को सुबह से ही मौसम काफी गर्म रहा। दोपहर में हालात यह हो गए कि मानों आसमान से आग बरस रही हो। वहीं ले लू के थेपड़े लोगों को झकझोर रहे थे। ऐसे में लोग गमछा और अंगौछे के सहारे सिर को ढककर जाते नजर आए। दोपहर में चिलचिलाती धूप के चलते सड़कों, गलियों व हाईवे पर सन्नाटा सा पसरा दिखाई दिया। वहीं लगातार बढ़ते इस गर्मी के प्रकोप के कारण हर कोई बीमारी की भी चपेट में आ रहा है। मासूम बच्चों के साथ साथ युवा, बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। जिसके कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के भवानीदीन ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। आगामी दिनों में और भी ज्यादा गर्मी बढ़ने का आसार बताए जा रहे हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 