अटल भूजल योजना से संवरेगी 41 किमी.चंद्रावल नदी, प्रोजेक्ट बनना शुरू
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुंदेलखंड की प्यास बुझाने वाली चंद्रावल नदी गर्मी आते ही नाले में तब्दील हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि बहुत जल्द ही चंद्रावल नदी का जीर्णोद्धार होने वाला है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। अटल भूजल योजना से करीब 41 किलोमीटर लंबी चंद्रावल नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसका प्रोजेक्ट भी बनना शुरू हो गया है। जिसकी सारी जिम्मेदारी लघु सिंचाई विभाग को जिलाधिकारी द्वारा दी गई है।
लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शशिभूषण सिंह ने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत हमीरपुर की चंद्रावल नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बहुत ही जल्द इस पर काम शुरू होने वाला है। जिलाधिकारी घनश्यम मीना के द्वारा इसको लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। लगभग 41 किलोमीटर लंबी चंद्रावल नदी को सुरक्षित करने का प्लान तैयार कर लिया गया है। नदी के दोनों तरफ सिल्ट सफाई कर बंधों को काटकर चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। अटल भूजल योजना के तहत यह सारा कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर लघु सिंचाई विभाग के द्वारा इसे संवारने का प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है। जैसे ही प्रोजेक्ट बनकर तैयार होता है और जिलाधिकारी के द्वारा स्वीकृति मिलती है उसके तुरंत बाद टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लगभग आठ करोड़ की लागत से किया जाएगा यह कार्य
लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एसबी सिंह ने बताया कि इसके जीर्णोद्धार में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत लगेगी। सारा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। बहुत ही जल्द टीम इसका सर्वे करेगी और हर पहलू में काम करेगी। ताकि जल्द से जल्द नदी का जीर्णोद्धार हो सके और इसके अस्तित्व को बचाया जा सके।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 