प्रभारी मंत्री ने शुभारंभ कर, लाभार्थियों को किया सम्मानित
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। चौरा देवी ग्राउंड में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक आठ वर्ष पूरे होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में तीन दिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव का प्रभारी मंत्री ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री/जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक सदर डा.मनोज प्रजापति, विधायक राठ मनीषा अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, जिलाधिकारी घनश्याम मीना और पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पर प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर लघु फिल्म भी दिखाई गई और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर अतिथियों द्वारा विभिन्न विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व उपकरण वितरण किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसान हित में क्रांतिकारी कदम उठाने और प्रदेश को निवेश के आकर्षण का केंद्र बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। सड़कों में गड्ढे, बिजली संकट, व्यापारी पलायन जैसी समस्याएं थीं। सरकार बनने के बाद अपराध पर नियंत्रण, एंटी-रोमियो स्क्वायड, सख्त पुलिसिंग और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश अब अन्य राज्यों के लिए माडल बन चुका है। इस मौके पर कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, मौदहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लाराम निषाद, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन डा.जीके द्विवेदी व मंजीता अहिरवार ने किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 