एक्सप्रेस के सामने कूदकर अधिवक्ता के बेटे ने की आत्महत्या, परिजन बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मौदहा नगर के एक अधिवक्ता के पुत्र ने बीती रात रागौल स्टेशन पर चित्रकूट एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से उसके परिजनों में मातम फैल गया। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक प्राइवेट तौर पर पशु अस्पताल में कार्यरत था।
नगर के मराठी पुरा निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ सीपू 28 वर्ष पुत्र शिव शरण सिंह ने सोमवार की रात रागौल रेलवे स्टेशन पर पहुंच अज्ञात कारणों चित्रकूट एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।इस घटना की जानकारी होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया वह रोते बिलखते रेलवे स्टेशन पर पहुंच दहाड़े मारने लगे वहीं घटना के कारण रेलवे स्टेशन में लोगों की भीड़ लग गई। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का व अविवाहित था। वह पशु अस्पताल में सौ मित्र योजना के तहत प्राइवेट तौर पर पैरावेट के पद पर कार्य करता था। मृतक के पिता तहसील मौदहा में वकालत करते हैं। इस घटना से मोहल्ले में शोक का माहौल है वही अधिवक्ता मृतक के घर पहुंच उसके दुखी परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधा रहे हैं। वही जी आरपी झेत्र मै घटना होने से पिएम भी बाँदा रेलवे अस्पताल मै कराया गया,

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 