सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यूपी भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर जनपद मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में संपन्न हुई। जिसमें डीएम आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को मुख्यालय स्थित चौरा देवी मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाए। जिसकी सारी तैयारियां कर लें। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टाल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम अंतर्गत सरकार द्वारा किए गए कार्यो व चलायीं जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में जनपद की विगत आठ वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याण की योजनाओं, स्थापित व निर्माणाधीन परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाईयों आदि के अच्छे फोटोग्राफ्स, माडल आदि को प्रदर्शित किया जाए। तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय आदि थीम पर आयोजित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गीतम सिंह उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट