दो दिवसीय युवा संसद कार्यक्रम का समापन, उज्जवल पाठक रहे प्रथम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजकुमार की अध्यक्षता में व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. शालिनी एवं सह नोडल प्रभारी लवकुश कुमार के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड लखनऊ दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार नोडल जिला हमीरपुर से 10 विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें हमीरपुर के उज्जवल पाठक प्रथम स्थान पर रहे। वहीं मनु द्वितीय, दिव्यांशी मिश्रा तृतीय, सुहानी धुरिया चतुर्थ, कृतिका शुक्ला पंचम, सूरज कुमार छठवां, जानवी त्रिपाठी सातवां, कृष्णकांत तिवारी आठवां, नंदिनी वर्मा नौवां तथा शिखा चौहान ने दसवां स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को कालेज के प्राचार्य प्रो.राजकुमार के द्वारा पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले सभी 45 प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को अब लखनऊ विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। निर्णायक समिति में बीएनपीजी कालेज राठ के एसोसिएट प्रोफेसर डा.एसएन कुशवाहा, राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात के रिटायर्ड प्राचार्य डा.भवानीदीन, राजकीय महाविद्यालय मौदहा के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.चंदन पांडेय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी फतेहपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.रत्नेश विश्वकर्मा तथा जिला जालौन के युवा नेता रोहित त्रिपाठी, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा.शालिनी, डा.शिल्पी राय, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी विष्णुप्रिया, कार्यक्रम के सह प्रभारी लवकुश कुमार रहे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन डा. सबा कौसर तथा समापन कार्यक्रम की सह नोडल अधिकारी लवकुश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. अशोक बाबू, मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार, सुषमा कुशवाहा, प्रतिमा चौहान, प्रतिभा तथा परिचारिका ज्ञानवती का योगदान रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 