विश्व वानिकी दिवस पर लोगों को बांटे पौधे व आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। विश्व वानिकी दिवस के मौके पर लोगों को पौध वितरण के साथ छात्र छात्राओं को पौधों की महत्ता समझाने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को वन विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
विश्व वानिकी दिवस के मौके पर शीतलपुर गांव स्थित श्री दीनदयाल इंटर कालेज में पौधों के संरक्षण व संवर्धन के विषय पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर जिन बच्चों के द्वारा अच्छा निबंध लिखा गया उन्हें टीम ने पुरस्स्कृत भी किया। इसके साथ ही साथ बच्चों को मिष्ठान वितरण कराया गया। इसी क्रम में महिला थाने के पास विश्व वानिकी के दिवस के मौके पर पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आए हुए लोगों को पौधे वितरित किए गए और उन्हें पौधे रोपित कर उनका संरक्षण करने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी दिग्विजय नाथ पांडेय, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी तौहीद खान, वन दारोगा अमर सिंह, वन रक्षक अनूप कुमार, संजय कुमार मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 