टीबी बुखार से पीड़ित महिला को अस्पताल में नहीं मिला बेड, जमीन पर लेटी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। क्षय रोग का उपचार कराने आई महिला को अस्पताल कर्मियों ने तेज बुखार होने पर बेड नहीं मुहैया कराया। महिला पति के साथ अस्पताल के बाहर आकर जमीन पर लेटकर बुखार उतारने का इंतजार करने लगी। यह वाक्या राज्य महिला आयोग की सदस्या के निरीक्षण के दौरान मीडिया ने कैमरे में कैद किया। मीडिया की नजर में मामला आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे जमीन से उठाकर बेड में ले जाकर लिटाया।
पत्योरा निवासी मुन्ना निषाद की पत्नी मीरा की क्षय रोग की बीमारी से ग्रसित है। मंगलवार को यह पति के साथ नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमारी की दवा लेने आई थी। इसको तेज बुखार था। डॉक्टर ने उसे दवा मुहैया करा दी। लेकिन बुखार होने के बावजूद उसे बेड नहीं दिया। तेज बुखार होने के कारण महिला चलने में असहाय थी। वह पति के साथ अस्पताल के बाहर दवा वितरण खिड़की के बगल में जमीन पर लेट गई। इसी बीच राज्य महिला आयोग की सदस्या अस्पताल के निरीक्षण में आ गई। परंतु उनकी नजर इस गरीब असहाय मजबूर महिला की दशा पर नहीं पड़ी। आयोग की सदस्या के निरीक्षण के कवरेज को पहुंचे मीडिया ने महिला को कैमरे में कैद किया। मीडिया के कैमरे में महिला के कैद होते ही अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मी आनन फानन में जमीन से उठाकर बेड में ले जाकर लिटाया। महिला आयोग के सदस्या से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह अव्यवस्थाएं हैं। इसको ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का फीडबैक भी बहुत अच्छा नहीं समझ में आया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि पीड़िता को दवा देने के बाद अस्पताल में रुकने के लिए कहा गया था। वह स्वेच्छा से बाहर जाकर लेट गई थी। बेड न देने की बात निराधार है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 