परेड में हुआ दंगा नियंत्रण अभ्यास, डीएम एसपी ने किया पैदल गस्त
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। होली के मद्देनजर मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में बलवा ड्रिल हुआ। जिसमें पुलिस कर्मी की बलवाई बने। जिन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और न मानने पर गोली भी चलाई गई। जिसके बाद डीएम व एसपी ने शहर में पैदल गश्त कर लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील भी की।
आगामी 14 मार्च को होने वाले रंगोत्सव के दिन जुमे की भी नमाज पड़ रही है। ऐसे में कहीं भी कोई ऐसी घटना न हो जिससे सौहार्द बिगड़े। इसके लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है। हर तरफ पीस कमेटी की बैठकें हो रही हैं और दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही पैदल गश्त व बलवा ड्रिल भी किया जा रहा है। मंगलवार की शाम हमीरपुर के परेड में हुए इस ड्रिल के दौरान उपद्रवियों से कैसे निपटा जाए। इसके लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। जिसमें बलवाइयों को पहले प्यार से समझाया गया, फिर डांट कर और फिर न मानने पर पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ और फायरिंग कर उपद्रवियों पर काबू पाने की ट्रेनिंग की गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 