मदिरा एवं भांग की दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी आज
391 दुकानों के लिए 4624 आवेदन, सबसे ज्यादा देसी मदिरा के दावेदार
भांग की दुकानों के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी
इस बार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, नीति में किया गया बदलाव
लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी, प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर
गोंडा। जनपद में देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों के आवंटन के लिए गुरुवार को लॉटरी निकाली जाएगी। आबकारी विभाग द्वारा यह प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार परिसर में आयोजित की जाएगी, जहां सभी आवेदकों को दोपहर 12 बजे तक पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदक स्वयं या उनका अधिकृत प्रतिनिधि पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकता है।
आबकारी विभाग के अनुसार जनपद की 391 दुकानों के लिए कुल 4624 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें देसी मदिरा की 209 दुकानों के लिए 2910 आवेदन, 134 कम्पोजिट दुकानों के लिए 1513 आवेदन, 07 मॉडल शॉप के लिए 33 आवेदन, और 41 भांग की दुकानों के लिए 168 आवेदन आए हैं। भांग की फुटकर दुकानों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची पहले ही चस्पा कर दी गई है, जिससे आवेदक अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकें।
इस बार आबकारी विभाग ने आबकारी नीति में बदलाव करते हुए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है, जिससे आवेदन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम हो गई है। लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। चयनित आवेदकों को नियमानुसार लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज 