सागर हाईवे पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा हुई मौत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । तेज रफ्तार ट्रक पैदल हाईवे पार कर रहे एक फेरीवाले को रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में फेरीवाले की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मृतक के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।
कोतवाली मौदहा के छिरका गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार गुप्ता गांव गांव जाकर फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के पिता रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उसका बेटा क्रीम, पाउडर, बिंदी, लिपिस्टिक, झाले, बाले बिक्री करता था। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे वह रोजाना की तरह पैदल फेरी लगाने के लिए निकल गया था। रात करीब 12 बजे जब वह गहरबरा चौकी के पास कानपुर सागर हाईवे पैदल पार कर रहा था कि तभी तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन ने शव की शिनाख्त की। मृतक तीन भाइयों में मंझला और अविवाहित था।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 